बदलता स्वरूप परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के एक गांव में समाधि पर दीपक जलाने गई महिला के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना थाना परसपुर अन्तर्गत एक गांव से जुड़ी है। यहां क़ी निवासी एक अनुसूचित जाति के महिला ने दी गई तहरीर में कहा है की बीते 31 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे वह खेत में स्थित समाधि पर दीपक जलाने जा रही थी। आशीष पाण्डेय पीछे से पहुंचे औऱ उसे पकडकर छेड़खानी करने लगे। उसके विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिये। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आशीष पाण्डेय भाग निकले। पीड़ित महिला क़ी तहरीर पर पुलिस ने आशीष पाण्डेय निवासी ग्राम सुसुंडा झाली गांव के विरुद्ध छेड़खानी व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति नृसंशता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।