बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल की टीम बुधवार को पास के गांवों में जन जागरुकता के बाद वापस लौटते समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना में आरपीएफ टीम के जवान बाल-बाल बच गये। क्षेत्र के मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित भरहू गांव के पास रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्याम राज अपनी टीम के साथ पास के गावों में गये हुए थे। डाऊन वंदे भारत ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने जाते समय पत्धर बाजी किया था। उसी घटना को लेकर आरपीएफ जवानों की टीम बुधवार को ग्रामीणो को जागरुक करने गयी थी और वापसी के दौरान मुख्य सडक मार्ग पर पहुंचे ही थे कि प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के पास फोन आ जाने पर वाहन रोकर वार्त्ता करने लगे। इसी दौरान मसकनवा से आ रही स्कार्पियो चालक सामने आ रही बाइक को बचाने के चक्कर मे खडी सरकारी वाहन पर जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वाहन सडक के किनारे गढ्ढे में जा गिरी। ग्रामीणो की मदद से स्कार्पियो सवार जवानो को गाडी का शीशा तोड कर बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्कार्पियो को कोतवाली ले आयी है। घटना मे प्रभारी समेत सभी सवार जवानो को मामूली चोटे आई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा।
