रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। रिश्तेदारी से वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को सामने से आ रही डीसीएम ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालबोझा गांव निवासी बन्नी यादव 30 पुत्र संतराम यादव वर्ष जो अपने किसी कार्य के लिए रिश्तेदारी कोदिया गांव में आए हुए थे। कि तभी तिघरवा मोड़ के पास पहुंचने पर जमुनहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम जो जानकी बाजार (होलिया) में लगने वाले उठाई बाजार को किराने का सामान लादकर जा रही थी। डीसीएम ने वापस घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं डीसीएम चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे डीसीएम मालिक सन्तोष जायसवाल ने घायल बाइक सवार को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अपने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है। वहीं सूचना पर पहुंची थाना मल्हीपुर पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal