बदलता स्वरूप गोंडा। लखनऊ के होटल हयात में फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री अमृता राव के हाथों गोंडा के अभिनेता विपिन एच सिंह सम्मानित किए गए हैं। इससे पूर्व भी माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, अरबाज खान, सोनू सूद, जावेद जाफरी आदि महान हस्तियों के हाथों विपिन एच सिंह को सम्मान मिल चुका है। इनके द्वारा फिल्मी जगत में छोटे एवं बड़े पर्दों पर कई अभिनय किया जा चुका है और इनका व्यवहार बहुत ही कुशल एवं नम्र है, हमेशा यह प्रयास करते रहते हैं कि जनपद गोंडा के अंदर जो भी प्रतिभाएं छुपी हों उन्हें एक मंच के माध्यम से ऊपर तक पहुंचाया जाए।
