सेंट जेवियर्स में लगे वार्षिक मेले में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की

बदलता स्वरूप गोण्डा। स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, पंत नगर गोण्डा में वार्षिक मेला ‘यूफोरिया‘ (कार्निवल ऑफ जॉय) का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोण्डा डॉ0 रश्मि वर्मा समेत समस्त विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिक मेले में गणित प्रदर्शनी के साथ-साथ पंच तत्व विषय के अंतर्गत चारों हाउस ने प्रकृति के तत्वों अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी को प्रतीक मानकर नृत्य में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आज देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणितीय उपलब्धि पर एक प्रर्दशनी लगायी जिसमें गणित के बारे छात्र-छात्राओं ने मॉडल एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी। इसके अलावा कविता वाचन, क्रिसमस कैरोल, गीत-संगीत आदि तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई, पॉड कास्ट में छात्रा शुभी तिवारी और रेडियो जॉकी अदनान की बातचीत बहुत ही अच्छी रही तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया जिसमें चटोरी चाट, राजस्थान की कचोरियां, मोमोज, आइसक्रीम, ढोकला, वेज बिरयानी आदि आकर्षण का केंद्र रहे ,साथ ही साथ तरह-तरह के खेलों का स्टाल भी लगाया गया। सभी स्टालों पर अभिभावकों एवं बच्चों की भारी भीड़ रही, मेले में पधारे सभी अतिथियों ने स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया और प्रशंसा की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रश्मि वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिले के वरिष्ठ डॉ0 ओ. एन. पांडेय व लाल बहादुर प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ज्योत्सना, डॉ0 सोनम मित्तल, डॉ0 डी. के. राव, डॉ0 पियूष रंजन श्रीवास्तव, आई. सी. आई. टी. के प्रबंधक संतोष गुप्ता के साथ साथ कई विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ0 रश्मि वर्मा ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस तरह के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है एवं समय-समय पर विद्यालयों द्वारा इस तरह का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए जिससे बच्चों का सामाजिक एवं शैक्षिक विकास होता है। उक्त अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजैन दत्ता उपस्थित रही और उन्होने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास के लिये विद्यालय हमेशा प्रयत्नशील है। प्रधानाचार्या पायल दुबे, जीन आनंदम एवं शहर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पायल दुबे ने वार्षिक मेले में आए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को आभार व्यक्त किया तथा क्रिसमस एवं नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी।