विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या के आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुमारगंज थाने की बाउंड्री वाल से टिन सेड रखकर मुख्य मार्ग तक अवैध अतिक्रमण किया गया है। सिधौना गांव निवासी समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर लोक निर्माण विभाग, स्थानीय थाना पुलिस, और नगर पंचायत कुमारगंज के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अवैध कब्जा कराए जाने का आरोप लगाया है।एमपी सिंह का आरोप है कि कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग उनकी ग्राम पंचायत सिधौना से होकर गुजरता है, और इस सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग लगी पटरी पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर कबाड़ का अवैध काम करने वाले आधा दर्जन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है।एमपी सिंह का आरोप है कि कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग उनकी ग्राम पंचायत सिधौना से होकर गुजरता है, और इस सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग लगी पटरी पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर कबाड़ का अवैध काम करने वाले आधा दर्जन लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है।थाने की बाउंड्री के ऊपर से सड़क के तार कोल रोड तक टिन सेड रखकर कबाड़ का ढेर लगा दिया जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है और लोहे की कील इत्यादि के सड़क पर गिरे होने के चलते आए दिन राहगीरों के वाहन पंचर हो जाते हैं।इस अतिक्रमण के चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है, और लोक निर्माण विभाग की सड़क दर्जनों गांवों से गुजरते हुए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर को भी जोड़ती है। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सड़क के किनारे नगर पंचायत निधि से पक्की नाली भी बनी है, जिसे भी अवैध अतिक्रमण करते हुए ढक लिया गया है। सड़क के किनारे बनी नाली के आखिरी छोर पर जल भराव की कोई संचित व्यवस्था भी नहीं की गई है, जिससे मुख्य मार्ग के किनारे सहित हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हनुमान मंदिर के सामने तक गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे अत्यंत दुर्गंध आ रही है।जल भराव के चलते गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा हुआ है। महेंद्र प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के जेई रामानुज सिंह एवं एई प्रतिभा पाण्डेय से कई चक्र में शिकायत किए जाने के बावजूद भी आज तक मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण नहीं हटवाया जा सका है। कुमारगंज पुलिस से भी क्षेत्र के कई लोगों ने शिकायत की, किंतु अवैध अतिक्रमियों के खिलाफ आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal