विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत के लिए पर्यटन विकास निगम ने पंचकोसी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के मिलन बिंदु उदया स्कूल के पीछे मांझा जमथरा स्थित पार्किंग क्षेत्र में 400 बिस्तरों की टेंट सिटी की स्थापना पर कार्य शुरू किया है। श्रद्धालुओं को ठौर के साथ पार्किंग, हाल, निर्वाध विद्युत और पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।अवधी थीम पर बनेगा गेट, उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं नगर निगम के पार्किंग एरिया में स्थापित होने वाली 200 डबल बेड की इस टेंट सिटी में अवधी थीम पर 20 गुणे 16 गुणे 5 फिट आकार का प्रवेश और निकास द्वार बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं को सुरक्षा, बिजली, पानी, प्रकाश समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निगम के ले-आउट प्लान के मुताबिक टेंट सिटी में 350 से 390 वर्ग फिट के कमरे, 14 गुणे 14 फिट का टायलेट, 4 गुणे 6 फिट का बाथरूम, 16 गुणे 16 फिट का पोर्च, 15 गुणे 30 मीटर का कॉमन एरिया, 100 व्यक्तियों की क्षमता का वातनुकूलित भोजनालय, परिसर की सुरक्षा के लिए किनारे किनारे आठ फिट ऊँची पेरीफेरल फेंसिंग, सीसीटीवी निगरानी, प्रत्येक जोन के लिए पब्लिक एनाउंसमेन्ट सिस्टम, आपात हेल्पलाइन व्यवस्था, इंट्री से लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सुरक्षा कर्मी, आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 100 फीसदी क्षमता का डीजी सेट, पार्किंग एरिया आदि की व्यवस्था होगी। साथ ही बिजली और पानी का कनेक्शन तथा इसके बिल का भुगतान करना होगा। निगम की ओर से शाकाहारी नाश्ते और भोजन का रेट भी माँगा गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal