नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप इकौना, श्रावस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) इकौना और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एल.एल.एफ) के संयुक्त तत्वावधान में 19 और 20 दिसंबर को डाइट प्रवक्ताओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रवक्ताओं को शिक्षण और कक्षा संचालन में नई तकनीकों और पद्धतियों से अवगत कराना था, ताकि वे प्रभावी शिक्षण में और अधिक सक्षम बन सकें। कार्यशाला के दौरान शिक्षा को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें निम्नलिखित प्रमुख बिंदु शामिल थे। जिसमें समूह कार्यों का महत्व और कक्षा में उनका प्रभावी उपयोग,पठन और संदर्भ सामग्री का शिक्षण में उपयोग,आलोचनात्मक चिंतन कौशल का विकास,कक्षा शिक्षण में टेक्नोलॉजी और आईसीटी संसाधनों का समावेश,पूर्व-ज्ञान का शिक्षण प्रक्रिया में उपयोग,छात्र-शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी और गतिविधि आधारित विमर्श,चिंतन और विमर्श को बढ़ावा देने वाले प्रश्नों का महत्व। इस अवसर पर लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एल.एल.एफ) से डॉ. स्मृति शर्मा (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई। उन्होंने शिक्षण में नवीन दृष्टिकोण अपनाने और कक्षा में तकनीकी संसाधनों के उपयोग पर गहन जानकारी दी। इस कार्यशाला में डाइट इकौना के प्रवक्ता ओम प्रकाश, गिरीश प्रसाद, दिव्य प्रताप, इरशाद, जितेंद्र, इमरान अहमद, केशा देवी, ईश्वर चंद, और अमित पाठक ने भाग लिया। वहीं एल.एल.एफ. की ओर से स्वाती, संतोष मिश्रा, और नीतीश पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal