अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू व ब्लाक अध्यक्ष असोथर उदय सिंह मौर्या अध्यक्ष बहुआ हेमलता पटेल व अध्यक्ष हथगाम बलराम पाल व जिले के महासचिव सूर्य प्रकाश सिंह व जिले के प्रधानों द्वारा भव्य स्वागत जिला कार्यालय के लोधीगंज में किया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जिले स्तर में ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा जो प्रधानों को समस्याआ रही है, उनकी समस्या का समाधान किया जाय । सरकार स्वयं स्वीकार का चुकी है कि राज्य 12168 पंचायत ऐसी जिसमे मानदेय, बिजली बिल, आपरेशन काया कल्प आदि में सारा पैसा खर्च हुआ जा रहा है तो वही सरकार से अनुरोध है कि 12168 छोटी ग्राम पंचायतो को 500000 पांच लाख रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से घनराशि लागू करे तत्काल पंचायतो को धनराशि प्राप्त करें पेयजल की समस्या हर ग्राम सभा में हर घर नल जल के तहत पिछले २० वर्षों मे जो विकास रास्तो को हुआ था उसका पानी को पाइप लाइन डालने में ध्वस्त किया गया जबकि नियंम रास्तों को उखाड़ेगे व उन रास्तों को ठीक करा के दिया जाय थे उसके एस्टीमेट में लिखा है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस समस्या को जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्या अवगत करा कर जिले से ऊपर शासन स्तर पर रखा जाए इस मौके पर प्रधान सोनू परिहार, सुरेन्द्र ग्राम प्रधान उमाशंकर प्रधान दीपक सैनी जितेंद्र साहू प्रधान, जितेन्द्र साहू, आदित्य लोधी, राकेश प्रधान विरेन्द्र शिवहरे चुरियानी प्रधान सहित दर्जनो प्रधान मौजूद रहे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal