अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जनपद के जन प्रिय नेता कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान के 60 वर्ष होने पर उनके कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीज को फल वितरित किया, वहीं मरीज ने फल पाकर कैबिनेट मंत्री के स्वास्थ्य रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बब्लू कालिया बाबा करण सिंह राजा रणजीत सिंह पटेल अजय पटेल आरिफ खान मुकेश सिंह सुमित पटेल सुशील कालिया आशू यादव एवं अनेक लोग मौजूद रहे।
