बदलता स्वरूप रामगांव-बहराइच। आज दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव बहुत ही गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। ब्लाक अध्यक्ष के पद पर दो नामांकन ओम प्रकाश बाजपेयी व विदेश कुमार अवस्थी ने अपना अपना नामांकन कराया।महामंत्री के पद पर शंकर दयाल यादव व कोषाध्यक्ष के पद पर रमेश कुमार मौर्य सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। ब्लाक अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन के समाप्ति तक कांटे की टक्कर देखने को मिली।चुनाव सम्पन्न हो जाने के उपरांत सहायक विकास अधिकारी पंचायत महसी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के देख रेख में मत गणना सम्पन्न कराया गया,कुल 86 मत पड़े,जिसमे ओम प्रकाश बाजपेयी को कुल 51 मत प्राप्त हुए और विदेश कुमार अवस्थी को कुल 35 मत प्राप्त हुए,इस प्रकार ओम प्रकाश बाजपेयी ने 51 मत प्राप्त करते हुए अपने प्रतिद्वेन्दी प्रत्यासी विदेश कुमार अवस्थी को 16 मतो से पीछे छोड़ते हुए चुनाव जीत लिया।सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया।विजयी सभी पदाधिकारियों का संगठन के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।इस अवसर पर राकेश कुमार बाल्मीकि,महीप सिंह,राकेश कुमार पांडेय,आनंद सिंह,परशुराम बाल्मीकि,बृजेश सिंह,मुंशी लाल,इंद्रजीत सिंह,मोहम्मद जिक्र उल्ला,ननकू राम गौतम,सरोज कुमारी,संगीता यादव,कमला देवी,बिट्टा शुक्ला, कंचन देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal