गृहमंत्री के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज डा अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच गोंडा के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के अगुवाई में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के विरुद्ध अमितशाह गृहमंत्री भारत सरकार द्धारा दिए गये अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन दिया गया और महामहिम राष्ट्रपति से गृह मंत्री से त्यागपत्र की मांग की गयी, कार्यक्रम की अगुवाई हनुमान प्रसाद अध्यक्ष डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच गोंडा द्वारा किया गया साथ में नन्द किशोर वर्मा टैक्स एडवोकेट, अध्यक्ष, छत्रपति शाहूजी महाराज संस्थान-जिला गोंडा, विजय प्रकाश चौहान, डा बब्लू गौतम, ज्ञाना बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष मैहनौन, माता साबित्री फाउंडेशन गोंडा, बिंधयबासिनी बौद्ध, सपना बौद्ध, अनीता बौद्ध, बीपी विवेक, अमरेन्द्र वर्मा, रामकुमार राव, ए के नन्द, डा राधेश्याम शास्त्री सहित सैकड़ों अम्बेडकरवादी महिला पुरुष उपस्थित रहे।