आउटसोर्स कर्मचारी के तबादले का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

कोर्ट ने स्थानांतरण किया निरस्त

विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने ट्रांसफर को हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने उनके ट्रांसफर को विधिसम्मत न मानते हुए निरस्त कर दिया। ये सभी ष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के आउटसोर्स कर्मचारी हैं।लखनऊ खंडपीठ ने आशीष कुमार आदि की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने अपने स्थानांतरण को चुनौती दी थी। हालांकि कोर्ट ने जिलाधिकारी को विधिसम्मत नया स्थानांतरण आदेश देने का विकल्प प्रदान करते हुए चार दिन पहले 18 दिसंबर को उसे निस्तारित कर दिया।हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में अब उनकी उसी ब्लाक में वापसी की अटकलें तेज हैं, जिससे उनका स्थानांतरण हुआ था। ये सभी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के स्थानांतरण प्रस्ताव के अनुमोदन के क्रम में कार्यमुक्त होकर नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन कर चुके हैं।31 ब्लाक मिशन प्रबंधकों के स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ था।मिशन के जिला प्रबंधक प्रदीप वर्मा बोले, सभी ज्वाइन कर चुके हैं। हाईकोर्ट के निर्णय के बारे में उच्चाधिकारी के स्तर से जो भी निर्णय होगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा। कार्यहित में स्थानांतरण का प्रस्ताव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपायुक्त स्वतः रोजगार स्वाती शर्मा ने तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी कृष्णकुमार सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेजा था।जिलाधिकारी से मिले अनुमोदन के बाद 23 नवंबर को उपायुक्त स्वतः रोजगार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 31 ब्लाक मिशन प्रबंधकों के स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया। ये ब्लाक प्रबंधक मिशन के अलग-अलग क्षेत्र के हैं जैसे ब्लाक स्तर पर एडीओ पंचायत, एसआइबी, सहकारिता, लघु सिंचाई आदि के पद होते हैं, ठीक उसी तरह ये भी हैं।जिलाधिकारी व सीडीओ के अलावा उपायुक्त स्वतः रोजगार भी आइएएस संवर्ग की हैं। हाईकोर्ट के इस आदेश की जिले से लेकर ब्लाक तक चर्चा है।एनआरएलएम की चर्चा इसलिए हो रही है कि जिलाधिकारी के स्थानांतरण आदेश को कर्मचारी को छोड़िये उनके अधीनस्थ अधिकारी तक हाई कोर्ट में चुनौती नहीं देते। आउटसोर्स कर्मचारियों का उसे चुनौती देने का शायद यह पहला मामला हो।बताया गया कि ब्लाक स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारियों में महिलाओं में जैसे तारुन ब्लाक में कांती कुमारी, रुदौली में प्रज्ञा पांडेय, अमानीगंज ब्लाक में इंदू मिश्र व ब्लाक बीकापुर में प्रतिभा की तैनाती रही। उनको नए स्थानांतरण आदेश में जिला मुख्यालय के नजदीक ब्लाक में भेजा गया है।जो कर्मचारी जिला मुख्यालय के नजदीकी ब्लाक में कई वर्ष से जमा रह, नये स्थानांतरण आदेश में उनको दूर के उन ब्लाकों में भेजा गया जिनमें चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य तक पहुंचना एनआरएलएम के अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है।