संयुक्त विकास आयुक्त को जांच का जिम्मा
बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने दो अलग अलग शिकायतों पर कड़ा एक्शन लिया है। शिकायतों की जांच संयुक्त विकास आयुक्त को सौंपते हुए इसकी रिपोर्ट तलब की है। संयुक्त विकास आयुक्त या तो इसकी जांच खुद करेंगे या फिर टीम गठित कर जांच करेंगे। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने बाढ़ कार्य खंड गोण्डा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है।शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी ओम प्रकाश और अन्य ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अभियंता और उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए, प्राक्कलनों को तोड़कर भुगतान किया गया। साथ ही, एआर (2711) मद और तटबंध उच्चीकरण के लिए प्राप्त करोड़ों की धनराशि का दुरुपयोग किया गया। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया था कि लगभग 10 करोड़ की धनराशि बिना कार्य कराए ही कागजों पर दर्शा दी गई। ठेकेदारों द्वारा दी गई धरोहर राशि और उपखंडीय अनुबंधों के माध्यम से भुगतान में अनियमितताओं की जांच की मांग की गई है। मंडलायुक्त ने इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे मामले में नगर पालिका परिषद भिनगा, जनपद श्रावस्ती में व्याप्त भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में अनियमितताओं के संबंध में मंडलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को जांच सौंपी है।
शिकायतकर्ता मनोज पाठक, पूर्व प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि विकास और निर्माण कार्यों में लाखों-करोड़ों रुपये की गड़बड़ी हुई है। शिकायत में कहा गया है कि निर्माण कार्य बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए पहले ही कर लिए गए और विज्ञापन गोपनीय तरीके से जनपद से बाहर प्रकाशित किया गया। इसके अलावा, कई उपकरण और ई-रिक्शा खरीद में भी अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal