बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ फर्जी तरीके से मानक पूरा न करके ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है, जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर अविनाश त्रिपाठी ने नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत डढ़वा कानूनगो तथा सराय जरगर में स्थित ईंट भट्टे का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश त्रिपाठी को ईंट भट्ठे पर कई प्रकार की कमियां दिखाई पड़ी थी जिस पर उन्होंने तत्काल तहसीलदार से जांच कर आख्या मांगी, तहसीलदार की जांच के उपरांत दोनों ईंट भट्ठे का मानक पूरा न होने की पुष्टि हुई तहसीलदार ने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित किया, तहसीलदार के जांच रिपोर्ट के आधार नायब तहसीलदार अनुराग पांडेय पुलिस बल के साथ दोनों ईंट भट्ठे पर पहुंच कर ईंट भट्ठे को बंद कर दिया, उपजिलाधिकारी सदर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी तरीके से जो भी व्यक्ति मानक पूरा न करके ईंट भट्ठा चलाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान चलाया जा रहा है,मानक पूरा न होने पर दो ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाई की की गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal