गृहमंत्री अमितशाह के अशोभनीय वक्तव्य से आहत भारतीय बौद्ध महासभा ने दिया ज्ञापन

अयोध्या धाम । डॉ भीम राव अंबेडकर पर 17 दिसंबर को संसद भवन में माननीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न,करोड़ों करोड़ों शोषितों,वंचितों के मसीहा परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के प्रति दिए गए अमर्यादित वक्तव्य से भारतीय बौद्ध महासभा के साथ ही सैकड़ों संगठन आहत एवं आक्रोशित है।भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पंजी0 के प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय मानसिंह गौतम के आवाहन पर पूरे प्रदेश में बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ महामहिम राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को सौंपा गया।उक्त के क्रम में जनपद अयोध्या में भारतीय बौद्ध महासभा ने भी राष्ट्रपति माननीया द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को दिया। इस अवसर पर लल्लन प्रसाद अंबेश,दिनेश चौधरी, अजय कुमार, रितेश एडवोकेट,दीपक प्रशांत,रमेश कुमार,बौद्ध रामदुलारे यादव, बासुदेव गौतम,सुभाष चंद्र,अवधेश वर्मा,राजेश निगम, शोभाराम, मनीष कुमार,अमरनाथ, राजित यादव, संजय पासवान, आलोक कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।