दिव्यांग छात्र -छात्राओं की समेकित खेलकूद प्रतियोगिता हुई

विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में दिव्यांग छात्र छात्राओं की समेकित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर में हुआ। कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम लता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों से दिव्यांग छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिताओं में गायन प्रतियोगिता, चित्रकला, कुर्सी दौड़, बालक बालिका की 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता मैं दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिले के सभी ब्लाकों से कुल 44 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।यह अपनी क्षमताओं का नित्य प्रयोग करके आगे बढ़ रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन आभा मिश्रा द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य कुसुम लता ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की यह बच्चे सामान बच्चों से काम नहीं है। यह अपनी क्षमताओं का नित्य प्रयोग करके आगे बढ़ रहे हैं और यह बच्चे अभी अपने क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहे हैं। और हम या चाहेंगे के बच्चे आगे बढ़े और हमारे मुख्य धारा में शामिल हो सके।इस मौके पर शैलेष कुमार डी सी समग्र शिक्षा बसंत कुमार, जिला नोडल कैरियर गाइडेंस उपप्रधानाचार्य पुष्प लता ने बच्चों को मेडल व पुरस्कार वितरण किया।