अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। थाना बिंदकी ग्राम छोटेलालपुर मजरे सरकंडी निवासी के पीड़ित सबीना पुत्री बद्री अनुसूचित जाति कंजड़ जाति ने पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 6:00 बजे पीड़ित सोच क्रिया के लिए जंगल की ओर गई थी तथा नाले में सोच क्रिया करने के बाद इस समय बृजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र रामशंकर पटेल व राम आसरे उर्फ गुड्डा पुत्र बाबूलाल वह जयपाल यादव पुत्र अज्ञात निवासीगढ़ फरीदपुर थाना बिंदकी अचानक आ गए बृजेश कुमार उर्फ राजू ने पीड़ित के साथ गलत कार्य करने की कोशिश की, शोर मचाने पर गांव की ही सुमन मुन्नी देवी ब्रजमोहिनी व अन्य कई लोग आ गए और उक्त व्यक्तियों को रोका टोका तो वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए और मौके से भाग गए पीड़ित ने घर आकर अपनी माता-पिता को बताया पीड़ित के माता-पिता ने घटना की सूचना पुलिस चौकी सरकंडी कोड़ी घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई मुलजिमान पुलिस चौकी पर पहले से बैठे थे जिनके प्रभाव में पीड़ित व माता-पिता को पुलिस चौकी से थाना बिंदकी ले गए और फिर थाना बिंदकी ने बिना रिपोर्ट लिखा ही पीड़ित व पीड़ित के माता-पिता को थाना बिंदकी से भगा दिया थाना बिंदकी में राजनीतिक प्रभाव में आकर मुलजिमान की ओर से पीड़ित के पिता बद्री व भाई मंगल व दो अन्य भाइयों व दो रिश्तेदार विनोद व मनोज पुत्र गढ़ बद्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जो कि एकदम फर्जी वह मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है तथा दिन में 1:00 बजे की फर्जी घटना दिखाकर पेशबंदी में फंसा दिया पीड़ित व अन्य चार व्यक्तियों को धारा 126, 135 बी0 एन0 एस 0एस 0 मैं चालान कर दिया पीड़ित हुआ पीड़ित के परिजन व रिश्तेदारों को गलत व फर्जी तरीके से फसाया जा रहा है घटना की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
