बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला का आईटीआई रोड स्थित एक लॉज में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। हम आपको बता दें सतीश कुमार शुक्ला एडवोकेट आठ बार के उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और इस बार सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर फतेहपुर के तमाम अधिवक्ताओं का उन्हें साथ मिला तो निश्चित ही वह बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य निर्वाचित होंगे। वहीं फतेहपुर के तमाम अधिवक्ताओं का उन्होंने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अशोक अवस्थी एडवोकेट, ज्ञान प्रकाश, प्रेम शंकर बाजपेई, दिलीप शुक्ला,धर्मेंद्र मिश्रा, कमलेश शुक्ला, प्रेम कुमार पांडे, अभिलाष त्रिवेदी, अशोक शुक्ला, गुलाब सिंह, अनीत अग्रहरि सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।