नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा,इकौना,यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में स्टूडेन्टस पुलिस एक्सपीरिंयन्सियल लर्निंग (एस.पी.ई.एल) प्रोग्राम के तहत जनपद मे समस्त थानो पर थाना प्रभारियों के द्वारा स्थानीय स्कूल व कॉलेजो के छात्र-छात्राओ को पुलिस संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी व परिसर का भ्रमण कराया गया। इस प्रोग्राम के अंतर्गत थाना परिसर का भ्रमण कराया गया एवं थाना पर स्थापित सी.सी.टी.एन.एस साफ्टवेयर के बारे में बताते हुए ऑनलाइन एफ.आई.आर व आई.जी.आर.एस पोर्टल पर कार्य करने की प्रक्रिया को समझाया गया तथा थाना परिसर के भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, मलखाना कार्यालय, आरक्षी भोजनालय व आवासीय व्यवस्था शस्त्र एवं शस्त्रागार,वायरलेस सिस्टम,आपराधिक रजिस्टर को प्रत्यक्ष रूप से दिखाते हुए थाना परिसर की पूर्ण जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत किसी भी प्रकार के अपराध से महिलाओं व बच्चों को बचाने के लिए संबंधित कानून व हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,112 व साइबर हेल्पलाइन नं.- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि किस प्रकार संकट पूर्ण परिस्थितयों मे इन नम्बरों का प्रयोग करके तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है।
दरअसल इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना है। इसके तहत निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करके बच्चों में कानून की जानकारी व उनमें टीम भावना विकसित की जाये व बच्चों को जीवन में अनुशासन एवं स्वानुशासन के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना है ,जिससे छात्र व छात्राएं साहस और आत्मविश्वास के साथ से विकट परिस्थितियों का सामना कर सके। इसी क्रम में थाना गिलौला पुलिस द्वारा नेहरू इंटर कॉलेज कस्बा गिलौला, थाना गिरंट पुलिस ने आदर्श लार्ड कृष्णा इण्टर कालेज हरदत्तनगर गिरण्ट,थाना एनएमपीटी ने बुद्धा इंटर कॉलेज, थाना मल्हीपुर के विद्यालय चौधरी महाजन लाल गौरव पब्लिक स्कूल बीरगंज,थाना कोतवाली भिनगा ने अलक्षेन्द्र इन्टर कालेज भिनगा,थाना सिरसिया ने आदर्श त्रयंबकेश्वर इंटर कॉलेज सिरसिया,थाना इकौना ने जगतजीत इण्टर कालेज,महिला थाना ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा सहित समस्त थानो द्वारा बच्चो को थाना परिसर पर बुलाकर थाना,पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया।