स्वस्थ हुए हृदयरोगी बच्चों का जाना कुशलक्षेम, भेंट की पेंसिल व चॉकलेट

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 0-19 वर्ष तक के जन्मजात रोग से ग्रसित बच्चों का इलाज निःशुल्क किया जाता है, जिसमे हृदय रोग का भी निःशुल्क इलाज किया जाता है। जिसके तहत गत दिवस जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस द्वारा कुल 16 बच्चो को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जिसमें ठीक हुए बच्चे स्वागत शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला, उम्र 5 वर्ष है, जो कि विकास खण्ड हरिहरपुररानी के ग्राम कोडरी का निवासी है। जिससे जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में मिलकर कुशलक्षेम जाना तथा उसे पेंसिल व चॉकलेट भी भेंट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आर.बी.एस.के कार्यक्रम के तहत जनपद के कुल 16 बच्चों को अलीगढ़ भेजा गया था, जो कि बहुत ही कम उम्र के बच्चे है। इन बच्चों को अलग-अलग प्रकार की समस्याएं थी। इसमें जन सहयोग के माध्यम से बस की व्यवस्था करके अलीगढ़ में इलाज हेतु भेजा गया था। जिसमें 04 बच्चे स्वस्थ होकर वापस आ गये है तथा शेष बच्चों का इलाज चल रहा है। जिन्हें जल्द ही स्वस्थ बनाकर वापस लाया जायेगा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार, डी.ई.आई.सी मैनेजर प्रतीश शाक्य एवं बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।