आदर्श व्यापार मंडल की बैठक एवं सम्मान समारोह आयोजित

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल की बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन जीटी रोड स्थित बॉम्बे लॉज के पास किया गया। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने फीता काटकर किया गया।तो वही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान तथा जिला अध्यक्ष अभिनव यादव के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग का चांदी का मुकुट पहनाकर, अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर व तलवार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने अपने संबोधन में कहा की जो व्यापारी हित में कार्य करेगा, व्यापारी उसका भी सम्मान करेंगे इस दौरान उन्होंने कहा की आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों की लड़ाई हमेशा लड़ता रहा है। व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए कुछ भी संघर्ष करना पड़े वह करने के लिए हमेशा तैयार है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर बेवजह व्यापारियों को थाने चौकी में बैठाकर परेशान किया गया तो संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा और व्यापारीहित की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर किशन त्रिपाठी तथा महामंत्री पद पर मुकुल द्विवेदी के साथी युवा जिला अध्यक्ष पद पर मोहम्मद इमरान की ताजपोसी किया। इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री अमित शरण बाबी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री काली शंकर श्रीवास्तव, रामकृपाल मिश्रा, रवि तिवारी, डॉ माधुरी साहू, अनिल सिंह गौतम, संजीव अग्रवाल, घनश्याम गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, निरंजन, इरशाद, संजय पांडे, अनीस खान, विनय त्रिपाठी, गुड्डू मिश्रा, ऑर्थो मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फैजान, अमित सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।