अध्यक्ष बने दिलीप, सुशील बने महामंत्री

चित्रांश कल्याण समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बदलता स्वरूप गोण्डा। चित्रांश कल्याण समिति उत्तर प्रदेश गोंडा का शपथ ग्रहण समारोह जनपद के राजा देवी वक्स सिंह पुस्तकालय में आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की स्तुति आरती व जय घोष से पूरा परिसर गूंजायमान हो गया जिसके मुख्य अतिथि जनपद के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य विनोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे, चुनाव अधिकारी / संरक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव व प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने समिति के अध्यक्ष इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री सुशील कुमार श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव तथा महिला मातृशक्ति विंग की अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव महामंत्री निरूपा श्रीवास्तव, जिला संयोजक सुषमा एवं श्रीमती बाला श्रीवास्तव जिला प्रभारी को मनोनयन पत्र व पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित। अध्यक्ष, मंत्री, व कोषाध्यक्ष ने संरक्षक मंडल ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव व अनिल कुमार श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। महिला विंग की अध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि समेत चुनाव अधिकारी व संरक्षक मंडल को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानितः तत्पश्चात मनोनीत अध्यक्ष महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष के पद पर संतोष कुमार श्रीवास्तव खरगूपुर, अरविंद सिन्हा, संजय कुमार श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव और ऑडिटर आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव 2, सुशील सुदीप श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अरविंद सिंन्हा, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, रूपेश नारायण, जितेंद्र, ब्रज बिहारी, मदन गोपाल उर्फ लल्ला बाबू, संध्या, प्रतिमा, सीमा, रेनू श्रीवास्तव समेत जनपद के सैकड़ों महिला व पुरुष कायस्थ मौजूद रहे। शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का कुशल संचालन समिति के मीडिया प्रभारी एवं मुख्य प्रवक्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव ने किया।