एडस नियंत्रण पर बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा सहायतित एवम संस्था जन कल्याण महासमिति द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना अंतर्गत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों के संगठन फतेहपुर नागरिक मंच के मध्य समन्वय व पैरवी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चौहान द्वारा परियोजना के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उच्च जोखिम समूह जिसमे एफएसडब्लू, एमएसएम एवं आई डी यू की संवेदनाओं एवं समाज में उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा एच आई वी के फैलने के कारण बताते हुए उसके फैलने से रोकने हेतु अधिक से अधिक समाज को जागरूक करने में सहयोग की अपेक्षा की गई, साथ ही परिजनों से उनकी भावनाओं को समझते हुए मानविता के आधार पर उनका सहयोग करने के लिए फतेहपुर नागरिक मंच से सहयोग की अपेक्षा की गई। परियोजना निदेशक बीपी पांडे द्वारा टी आई परियोजना अंतर्गत उच्च जोखिम समूह के व्यवहार परिवर्तन हिंसा एवं सरकारी योजनाओं से कहड़ने के लिए संस्था द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई तथा संस्था द्वारा जो सेवाएं उच्च जोखिम समूह को दी जा रही है उसकी भी जानकारी दी गई। वरिष्ठ नागरिक संगठन के जिलाध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव द्वारा इस नेक कार्य में स्वयं एवं अपने संगठन के पूरे सहयोग की बात कही गई। इस अवसर पर शोभा सिंह रिटायर्ड प्रधानाचार्य, राजकिशोर अग्निहोत्री वरिष्ठ समाजसेवी, जेपी त्रिवेदी अध्यक्ष मानव सेवा संस्थान, जेपी सिंह, राकेश कुमार अग्निहोत्री, पीके पांडे मानव विकास संस्थान, सुशीला मौर्य, रामेश्वर विश्वकर्मा परियोजना प्रबंधक हंस फाउंडेशन एवं टी आई परियोजना स्टाफ परामर्शदात्री विनीता मिश्रा, ओ आर डब्लू अनीता देवी, माया देवी प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।