दशम् अतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर

गोण्डा। आयुष विभाग द्वारा इस बार योग दिवस की थीम ” योग स्वयं एवं समाज के लिए” रखी गई है I यह थीम वसुधैव कुटुम्बकम के आधार पर रखा गया है। इसी क्रम में जिले के आवास विकास कालोनी स्थित प्रेरणा पार्क में चल रहे नियमित योग शिविर में सभी आम जनमानस को योग द्वारा स्वस्थ बनाने और योग से जोड़ने के लिए 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी लोग जुड़ कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि निश्चित ही योग पूरी दुनिया में स्वास्थ्य को चुनौती देने वाली बीमारियों से निजात पाने में मदद करता है। यह एकमात्र अभ्यास है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है। साथ ही ध्यान का अभ्यास करने में मदद करता है और तनाव से राहत दिलाता है। योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास के बीच एक कड़ी प्रदान करता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योग का अभ्यास करना चाहिए और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया योग सप्ताह के अंदर अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, आंसू भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध लेख प्रतियोगिता, योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता आदि।
शिविर में अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, शिव पूजन, अश्वनी कुमार, डॉ टी पी जयसवाल,डॉ शिव प्रताप वर्मा, डॉ राजेश श्रीवास्तव,शमीम खान,मनीष,संध्या,किरन पांडे,नेहा,आकांक्षा,ज्योति गुप्ता,मोनिका, रश्मि,मांडवी,आभा, सहित अन्य जन भी मौजूद रहे I