स्वास्थ्य शिविर में 87 लोगों ने कराया परीक्षण

बदलता स्वरूप गोंडा। श्री हरि नारायण साईं मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, गोंडा द्वारा संचालित हरिनारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों डॉक्टर अनिल, डॉक्टर सूर्यकांत तथा उनकी नर्सिंग टीम के अंकित, शिवम तथा सौम्य तिवारी एडमिन ने 87 मरीजो का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिए। मुख्य ट्रस्टी संजय जायसवाल एडवोकेट ने बताया कि अब यह शिविर प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को आयोजित होता रहेगा। शिविर के आयोजन में ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर ओंकार पाठक, के एल भारद्वाज एडवोकेट आयकर, अभिषेक जायसवाल छोटू, डॉक्टर अतुल मिश्रा, डॉक्टर फारूक सगीर, डाक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉक्टर आशा पाठक, वेद प्रकाश तिवारी एडवोकेट, अमन जायसवाल, हर्ष जायसवाल, रजत जायसवाल, आशीष, टोनी आदि की खास भूमिका रही। इस मौके पर जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, एआरओ रविंद्र सिंह, एस एन सिंह, अवधेश चतुर्वेदी, शरद पाठक बब्लू, भूपाल बहादुर सिंह मौजूद थे। बताते चलें कि इस क्लीनिक में प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः 8 बजे रात 8 बजे तक मरीजों का पूरी तरह निशुल्क इलाज किया जाता है। दवाएं तथा पैथोलॉजिकल टेस्ट भी अत्यंत कम मूल्य पर किए जाते हैं।