अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से हाइसिक्योरिटी नम्बर प्लेट बरामद*

*बदलता स्वरूप गोण्डा। वादी शिवम पुत्र पातीराम निवासी खोरहंसा बाजार द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दिया गया कि 04.04.2024 को अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटरसाइकिल अपाची आरटीआर चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-124/2024 धारा 379 भादवि अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर मनीष तिवारी पुत्र बनवारीलाल निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को जमदरा जागापुरवा वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल की हाइसिक्योरिटी नम्बर प्लेट बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411, 413 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।