बदलता स्वरूप नई दिल्ली। वुधवार को राज कुमार चौधरी ने भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की अनुसूची ‘ए’ उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है। श्री चौधरी इससे पहले एनएचपीसी में निदेशक तकनीकी के पद पर थे। श्री चौधरी बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उन्होंने प्रबंधन में एडवांस डिप्लोमा भी किया है। उनके पदभार ग्रहण करते ही उनके शुभचिंतकों व नजदीकी के लोगों का लगातार शुभकामनाओं के साथ बधाई जारी है। बधाई देने बालों में विधायक ललन कुमार, एनएचपीसी में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी अभियंता हिमांशु शेखर, विरेन्द्र निषाद, विनोद कुमार, रिषि रंजन, अभया आनंद, आशुतोष कुमार, राजेश कुमार, शारदानंद झा, सलाउद्दीन अनसारी, श्रवण कुमार मिश्रा, मयंक किशोर, निवास कुमार, आनंद कुमार सहित समाजसेवी ईं आरके जायसवाल आदि ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब हो कि श्री चौधरी एनएचपीसी में निदेशक तकनीकी के पद सहित विभिन्न पदों पर काम किया है और एनएचपीसी के कोयल कारो, कलपोंग, तीस्ता-V और सुबनसिरी लोअर जलविद्युत परियोजनाओं में काम किया है। भूटान में मंगदेछु और पुनात्संगछु-II जलविद्युत परियोजनाओं में निदेशक तकनीकी के रूप में भी काम किया है। उन्होंने भारत और भूटान में जलविद्युत के विकास में सराहनीय योगदान दिया है। श्री चौधरी ने सिक्किम में तीस्ता-V जलविद्युत परियोजना 510 मेगावाट और भूटान में मंगदेछु जलविद्युत परियोजना 720 मेगावाट की कमीशनिंग में सक्रिय भूमिका निभाई है। श्री चौधरी ने भूटान में 1020 मेगावाट की ताला जलविद्युत परियोजना के एचआरटी की मरम्मत में विशेषज्ञ सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
