अमित शरण बाबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण करने के लिए लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग की जोनवाइज समिति बनायी जाय, दुर्घटना के कारण, भविष्य में क्या सुधार कर किया जा सकता है, कि रिपोर्ट से भी अवगत कराये। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूली वाहनो का संचालन फिटनेस प्रमाण पत्र होने पर ही कराया जाय यदि बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के स्कूली वाहनों का संचालन किया न किया जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन विद्यालयों मे छात्र/छात्राओ का स्कूली वाहन से परिवहन किया जाता है उनका शत प्रतिशत वाहनो का फिटनेस प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। लोक निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया एनएचआई कानपुर द्वारा चिंहित ब्लैक स्पॉट मे किये गए कार्यो की सही जानकारी नही होने पर स्पष्टिकरण लेने के निर्देश सम्बंधित को दिये। शाह कस्बे में एनएचआई रायबरेली के मार्ग में अतिक्रमण हटाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार–प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही करें। विभिन्न माध्यमो से यातायात नियमों का पालन करने के लिए किये गए जागरूकता कार्यक्रम का फर्मेट मे ही रिपोर्ट उपलब्ध कराये। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन, उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, एन0एचआई0 के पदाधिकारी, समिति के सदस्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal