जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में धूमधाम से ’’काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह’’ का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान अध्यक्ष, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ’’काकोरी ट्रेन ऐक्शन ’’ पर आधारित लगायी गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विभाग के कलाकार मगन मिश्रा एवं सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकार शाहिद रजा के द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीतों का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी, सिरसिया एवं जमुनहा की छात्राओं द्वारा भी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में ही पुलिस विभाग द्वारा बैंड के माध्यम से राष्ट्रधुन का भी वादन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने वादकों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा से परिचित कराने के लिए प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आज से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन कर रही है। जिससे कि वे आजादी के लिए दिये गये बलिदान के महत्व को समझ सके और उनके अन्दर देशभक्ति की भावना उजागर हो सके। उन्होंने देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को नमन किया। विकाकोरी घटना काण्ड एक आत्मसम्मान की लड़ाई थी-डीएमधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन ऐक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। हमें इस गौरवशाली इतिहास को सदैव स्मरण करना चाहिए और आने वाली पीढिय़ों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए। उन्होंने काकोरी ट्रेन ऐक्शन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि काकोरी कांड हमें अपने देश के प्रति कर्तव्य और बलिदान का पाठ पढ़ाता है। ऐसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और वे अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज 09 अगस्त का दिन काकोरी ट्रेन एक्शन के उत्सव के रूप में हषोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस दिन को एक विशेष महत्व मिला है और विगत वर्षो से इसे भव्य रूप से मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों का जो योगदान था, वह अमूल्य था। उन्होने कहा कि काकोरी घटना काण्ड यह एक आत्मसम्मान की लड़ाई थी। काकोरी ट्रेन एक्शन एक ट्रेन डकैती थी, जो 9 अगस्त, 1925 को लखनऊ के पास काकोरी नामक गाँव में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, राजेंद्र लाहिड़ी सहित अन्य तमाम क्रांतिकारियों ने अंजाम दिया था। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्लाह खान और रोशन सिंह को काकोरी डकैती में शामिल होने के लिये फाँसी पर लटका दिया गया था। आज उनके बलिदान को स्मरण करने के लिए यह उत्सव मनाया जा रहा है, जो कि सराहनीय कदम है।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं आम जनमानस को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं भारी जनसैलाब उपस्थित रहा।
