कमल हंदूजा
बदलता स्वरूप हरियाणा, हिसार। बरवाला से विधायक रणबीर गंगवा के मंत्री के रूप में पहली बार बरवाला व हिसार पहुंचने पर अखिल भारतीय सेवा संघ की बरवाला व हिसार टीम की तरफ से शुभकामनाएं दी व उनका स्वागत किय्या । बरवाला के किसान रेस्ट हाउस में प्रांतीय महासचिव विनोद धवन बरवाला के नेतृत्व में बरवाला शाखा के अध्यक्ष पवन मलिक,सचिव हरीश सरदाना,कोषड्यक्ष सुदर्शन खुराना,मदन असीजा,महेश मक्कड,दिनेश,बंटी ,केवल कृष्ण कथूरिया आदि उपस्थित रहे वन्ही हिसार के विश्राम गृह में हिसार टीम की तरफ से प्रांतीय संयोजक राजेन्द्र सपड़ा,अध्यक्ष सुमित मित्तल,सचिव संजीव भाटिया,विनोद वर्मा व नरेंद्र ढुल आदि ने शुभकामनाएं दी। प्रांतीय महा सचिव विनोद धवन ने कहा कि ये हमारे बरवाला शहर के लिए व पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है तथा इससे विकास को गति मिलेगी। मंत्री रणबीर गंगवा ने भी टीम बरवाला के सभी सदस्यों का साथ देने के लिये आभार व्यक्त किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal