डीएम, एसपी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियापुर का किया औचक निरीक्षण

विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश

हिमांशु गुप्ताबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियापुर का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच किया तथा उपस्थिति कम पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच किया तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके विषय से सम्बन्धित प्रश्न भी किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में आज मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन में तहरी बनी थी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में किचन, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। इसलिए सभी अध्यापक अपने दायित्वों को बाखूबी निर्वहन करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल सहित विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।