महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या भगवान राम नगरी में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष दीपावली के दूसरे दिन आरती पूजा के साथ भव्य तरीके से भंडारा का आयोजन किया गया है । जिसमें मोहल्ला के हजारों लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए। राजेश महाराज ने कहा मानव कल्याण ही सबसे बड़ा धर्म है और चौहटठी देवी की सिद्ध पीठ पर जो श्रद्धा पूर्वक पूजा करता है उन सभी को कल्याण होता है । और सभी लोग पूजा अर्चना बड़े भाव से करते हैं, और उनको मनवांछित फल भी मिलता है।चौहटठी देवी के स्थान पर जो भी पूजा याचना करता है वह अपने को धन्य समझता है ।दीपावली के उपरांत चौहटठी देवी प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष विशाल भंडारा कराया गया है । बरियारी टोला निकट थाना राम जन्मभूमि थाना के पीछे अयोध्या इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज, विशिष्ट अतिथि कालिकानन्द महाराज, इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष शिव सिंह,महामंत्री अतुल सिंह,उप मंत्री प्रेम सिंह, उदित महाराज,नवीन शर्मा, चंदा देवी विशाल पांडे,रोहित सिंह, अविनाश, शिव सिंह, अतुल सिंह,प्रेम सिंह,अमर सिंह, रामनरेश सिंह, लवकुश सिंह,संजय सिंह,अजय सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal