03 गुमशुदा लड़कियां सकुशल बरामद

बदलता स्वरूप गोण्डा। क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-255/2024, धारा 87 बीएनएस से सम्बन्धित 03 अपृहताओं को गोंडा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। वादी द्वारा थाना मोतीगंज क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की 03 लड़कियां जिनका उम्र लगभग 17, 22, 23 वर्ष एक ही गांव के पड़ोसी हैं जो घर से दवा लेने के लिए निकली थी परंतु वापस घर नहीं आई। वादिनी की तहरीर पर थाना मोतीगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा उक्त 03 लड़कियों को रेलवे स्टेशन गोंडा से सकुशल बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही हैं।पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि एक लड़की की बहन व जीजा लुधियाना में काम करती है। उक्त तीनों लड़कियों ने लुधियाना जाने की योजना बनाईं तथा घर पर अपने परिजानो को दवा के लिए बता कर निकली और ट्रेन पकड़कर लुधियाना चली गयी थी।