ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ,वारदात कैमरे में कैद

इसरार अहमद

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में चोरों के हौसले काफी बुलंद है जिसके चलते बुधवार रात चार चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई बताया जा रहा है की ज्वेलर्स की दुकान से 30 हज़ार नगद और तिजोरी में रख्खे सोने चांदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है।जानकारी के अनुसार थाना इकौना के इकौना भिनगा बाईपास ईदगाह के पास बुधवार रात्रि मे पुलिस गश्त को धता बताते हुए बेखौफ़ चोरों ने दददू ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोल दिया।और शटर काट के चोरी की घटना को अंजाम दिया जब सुबह दददू ज्वेलर्स के मालिक सलीम को पता चला के दुकान में चोरी हो गई है तो मौके पर पहुचे तो देखा कि अज्ञात चोरो ने सब कुछ साफ कर दिया है ।सलीम ने बताया कि चोरों ने बीती रात 2 बजे के आसपास शटर काट के दुकान में घुसे इसके बाद उन्होंने सोने और चांदी के रखे सामान पर पहले हाथ साफ किया उसके बाद तिजोरी पर हमला किया जिसमें नगद के साथ रखें जेवरात पर भी हाथ साफ करके मौके से फरार हो गए वहीं जाते-जाते चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और लाइट तोड़ने की भी कोशिश की मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जाँच शुरू की है और चोरों का सीसीटीवी के आधार पर पता लग रही है।