जीआरपी की गिरफ्त में मोबाइल चोर

सात मोबाइल समेत दो गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। चेकिंग के दौरान थाना जीआरपी गोंडा के गिरफ्त में दो शातिर मोबाइल चोर आगे जिनका विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी जीआरपी गोरखपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्लेटफार्म के चेकिंग के दौरान दो लोगों पर संदेह होने पर उनसे कड़ी पूछताछ की गई एवं तलाशी के दौरान सात मोबाइल चोरी के बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त रवि मौर्या पुत्र अनन्तराम मौर्या उर्फ भल्लर मौर्या निवासी सिकन्दरपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती व रामानन्द उपाध्याय उर्फ राहुल पुत्र रामपाल उपाध्याय निवासी छपरदल्ला थाना कौडिया जनपद गोण्डा के पास से चोरी की भिन्न-भिन्न कम्पनियों की 07 अदद मोबाइल बरामद हुआ, जो विभिन्न तारिखों में विभिन्न रेलवे स्टेशनो से तथा विभिन्न ट्रेनो के अन्दर से चोरी किया गया था।
जिसमें अभियुक्त रवि का कई मुकदमों के साथ अपराधिक इतिहास भी होना बताया गया। इन्हें गिरफ्तार करने में व0उ0नि0 हरिवंश यादव, उ0नि0 संजय कुमार जीआरपी चौकी प्रभारी मनकापुर, उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव थाना जीआरपी गोण्डा, हे0का0 विपिन कुमार पाण्डेय, हे0का0 संजय मद्देशिया, हे0का0 संजय यादव, हे0का0 उमेश यादव शामिल रहे।