बदलता स्वरूप अयोध्या। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाे रहे अत्याचार, मंदिरों पर हमला और हिन्दुओं की हत्याओं पर तत्काल राेक लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा है। गुरूवार काे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट काे साैंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में बड़े हिंसक उग्र आंदोलन के कारण संपूर्ण कानून व्यवस्था और सरकार टूट गई है। भारत सरकार यह सभी घटनाओं के प्रति जागरूक है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी हो गई है और बीएसएफ भी एलर्ट है। बांग्लादेश में आंदोलन करने वालों में बड़ा हिस्सा, भारत विरोधी, हिंदू विरोधी ऐसे समुदाय का है। जिसमें जमाते इस्लाम की प्रमुख भूमिका है। इस आंदोलन में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह जगह पर हिंदुओं पर हमले, घरों को लूटना- जलाना, मंदिर तोड़ना, मूर्तियों तोड़ना और हिन्दुओं की हत्या का तांडव चल रहा है। भारत सरकार यह सभी स्थिति पर नजर बनाए रखकर कदम उठा रही है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की माँग है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की जाए। बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए अब भी बांग्लादेश में नियंत्रण करने वाले सेना प्रमुख से सीधी बात की जाए। पहले जब ऐसी ही घटना हुई थी। तब भारत सरकार बांग्लादेश की सेना के प्रमुख से सीधी बात करके हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए उनको बाध्य किया था। हमारा विश्वास है कि भारत सरकार तुरंत सेना प्रमुख से बात करके बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करेगी। ज्ञापन देने वालाें में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महंत दिलीप दास, स्वामी गयाशरण, महंत वीरेंद्र दास, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला संयोजक छाेटू पांडेय, साेमनाथ, मनाेज आदि रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal