नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील क्षेत्र के चिरैया गांव में लाल मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जमुनहा आशीष भारद्वाज ने कड़ा कदम उठाया। ग्रामीणों ने खनन को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद एसडीएम ने तुरंत हरकत में आते हुए कार्रवाई की। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस को मौके पर बुलाया और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा एक ट्राली को जब्त करवाया। पुलिस ने जब्त वाहनों को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा था, जिससे पर्यावरण और खेती योग्य भूमि को भारी नुकसान हो रहा था। एसडीएम आशीष भारद्वाज ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal