हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में भीषण ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह कदम ठंड से बच्चों को बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, छोटे बच्चों को केंद्र पर न बुलाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं केंद्रों पर उपस्थित रहेंगी और विभागीय कार्यों का संपादन करेंगी। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए विभागीय योजनाओं और सेवाओं के संचालन में योगदान दें। पोषण संबंधी कार्यक्रम और अन्य वितरण व्यवस्थाएं नियमित रूप से चलती रहेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड का प्रकोप कम होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। अवकाश की इस घोषणा को लेकर अभिभावकों ने जिला प्रशासन की पहल की सराहना की है। अभिभावकों का कहना है कि यह निर्णय छोटे बच्चों के लिए बेहद जरूरी और राहतपूर्ण है।