राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

-डीएम एवं समस्त ग्राम प्रधानों ने 01-01 क्षयरोगी को लिया गोद, प्रदान की पोषण किट-

-निक्षयमित्र बनकर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में दे सहयोग : डीएम-

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रट के तथागत सभागार में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के समस्त ग्राम प्रधान एवं सचिव की उपस्थिति रहे तथा सभी ग्राम प्रधानों ने 1-1 मरीज को गोद भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने एक-एक क्षयरोगी को गोद लेकर पोषण किट प्रदान की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को टीबी मुक्त बनाने में ग्राम पंचायत की विशेष भूमिका है। इसलिए सभी ग्राम प्रधानगण निक्षयमित्र बनकर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। सभी ग्राम प्रधान कम से कम 01 मरीज को गोद लें और इलाज प्राप्त करने तक उन्हें पोषण प्रदान करें। पोषण प्रदान करने के साथ उन्हें मानसिक संबल दें, जिससे वह उपचार पूरा कर शीघ्र स्वस्थ हो सके। समय से इलाज होने से मरीज के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब नही होती है।
उन्होने लोगों से यह भी अपील किया कि भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत एग्री स्टैक पोर्टल पर जनपद के समस्त कृषक भाई जनसेवा केन्द्र सी.एस.सी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे। साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी लोग अपने-अपने घरों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगवायें। जिससे बिजली बिल में कमी, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लोगो को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। उन्होने अपील किया कि सभी लोगों अपने साथ-साथ दूसरों को भी सोलर लगवाने हेतु प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण उपचार प्राप्त करने पर बिगड़ी टीबी होने का खतरा नही रहता है। उन्होने कहा कि टी.बी मरीजों से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें, जिससे वह बीमारी से जल्द ठीक हो सकें।
कार्यशाला को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सन्त प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल एवं उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने संबोधित कर 10 लक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन मल्हीपुर पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, समस्त खंड विकास अधिकारी, रवि कुमार मिश्र एवं हरिगेंद वर्मा सहित समस्त टीबी कर्मचारी मौजूद रहे।