अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। भिटौरा रोड रामगंज पक्का तालाब स्थित एक गेस्ट हाउस में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4 जनवरी से 10 जनवरी तक किया गया है।जिसमें पहले दिन कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली गई और डीजे के धुन पर कलश लेकर के बड़ी संख्या में महिलाएं बड़े शिवालय शिव मंदिर पहुंची। इसके बाद वहां से वापस गेस्ट हाउस में कलश यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री बालाजी सेवा संस्थान के तत्वाधान में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा व्यास आचार्य शिवम त्रिपाठी के मुखाग्र बिंदु से लोग प्रतिदिन सुन सकेंगे। इस दौरान योगेश यादव, आचार्य अनूप पांडे, रौनक तिवारी, सचिन गुप्ता, राजा विश्वकर्मा,शुभम विश्वकर्मा, राजकुमार साहू, शुभम गुप्ता, अजय तिवारी, नीलू पटेल, भोला गुप्ता, ब्रह्म कुमार अवस्थी, राहुल कश्यप,रोहित कुमार, सुभाष कुमार,सत्यम तिवारी, शिवम मिश्रा, आयुष शुक्ला, कैलाश साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही आयोजक मंडल के सदस्यों ने कथा में तमाम लोगों से अपील किया है कि वह आकर कथा का आनंद लें।
