रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोटेदार संघ जमुनहा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप पटेल ने सभी कोटेदारों को नववर्ष की बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी संघ की ओर से कोटेदारों को पेन उपहार स्वरूप देकर उनका सम्मान किया गया। बैठक के दौरान सभी कोटेदारों ने ई-केवाईसी को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और सुगमता लाना है। कार्यक्रम के दौरान कोटेदार खजुरी पूर्व प्रधान मनोज कुमार आर्य ने नववर्ष पर गीत गाकर सभी को शुभकामनाएं दीं। उनके गीत ने बैठक में एक उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया। इस अवसर पर गुड्डू मौर्य, राजेश, शरीफ खान, राम दीन वर्मा, राम दयाल वर्मा, तुफैल अहमद, शोभाराम समेत क्षेत्र के कई कोटेदार उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की एकता और विकास को बनाए रखने का संकल्प लिया।