स्वच्छता अभियान रैली निकालकर मनाएंगे पूर्व सांसद का जन्मदिन
अयोध्या धाम l पूर्व जन मानस के लोकप्रिय सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर वरिष्ठ समाज सेविका एवं पत्रकार रेनू गुप्ता द्वारा तरबगंज तहसील जिला गोंडा अयोध्या मीडिया सेंटर रजि0 तहसील प्रभारी तरबगंज द्वारा सांसद का जन्मदिन दिव्य तरीके से मनाने का प्रयास किया जा रहा है l जिसमें स्वच्छता रैली अभियान निकालकर, नन्हे मुन्हे बच्चो को कापी, पेन, पेंसल का वितरण करने के साथ तरबगंज तहसील गोंडा के कई गांवों को चिन्हित करते हुए पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने निर्णय लिया गया है l वरिष्ठ समाज सेविका एवं पत्रकार रेनू गुप्ता तहसील प्रभारी अयोध्या मीडिया सेंटर रजि0 ने बातचीत के दौरान बताया कि गोण्डा जनपद में बृज भूषण शरण सिंह जैसा लोकप्रिय सांसद कोई नहीं हुआ है विकास कार्य व लोगों की मदद करना ये अपना धर्म समझते हैं l
