महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी में यूको बैंक अयोध्या शाखा ने अपने नए परिसर और एटीएम के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 160 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं।
शिविर का उद्घाटन यूको बैंक के कार्यकारी अधिकारी अश्वनी कुमार और गद्दीनशीन हनुमानगढ़ी महंत प्रेम दास जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र कुमार साबू, कार्यकारी निवेशक विजय कुमार निवृत्ति काम्बले, डॉ. महेश दास जी (प्राचार्य, हनुमान संस्कृत महाविद्यालय) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
