श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठः कुमार विश्वास, अनुराधा पौडवाल, स्वाति मिश्रा और मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम होंगे, देखें 11,12 और 13 को कहां-क्या होगा

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या का कण-कण राममय होगा। 11 से 13 जनवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन सीएम योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को अंगद टीला पर करेंगे। इसके साथ ही अनेक धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला आरंभ हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कार्यक्रम के दिनों में कहां कब कौन से प्रोग्राम होंगे, उस बारे में जानकारी दी।कुमार विश्वास, अनुराधा पौडवाल, स्वाति मिश्रा और मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम होंगे। राम आऐंगे तो अंगना सजाऊंगी की गायिका स्वाति मिश्रा के गीत पूरे विश्व में गूंजे पर अब वे रामलला के दरबार में खुद यह गीत गाने के लिए अयोध्या पहुंच रही हैं। गोरखपुर की गायिका काजल भी आकर्षण का केंद्र होंगे।कार्यक्रम को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि परिसर सहित अयोध्या के सभी प्रमुख स्थलों को भव्य प्रकाश और फूलों से सजाने की तैयारियां हैं। आने वाले अतिथियों के स्वागत और आवास आदि में सहयोग के लिए कई समितियों का गठन कर खास कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है।इस समारोह में देश के कई प्रसिद्ध राजनीतिक, धार्मिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चंपत राय आज दोपहर प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मीडिया से अपना कार्यक्रम सांझा करेंगे।अयोध्या में 11,12 और 13 को कहां-क्या होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी वार्षिक उत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होगा। 11 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी प्रथम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 11 से 13 जनवरी तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव की शुरुवात सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम के अभिषेक से करेंगे। दोपहर 2 बजे सीएम योगी अंगद टीला में जनसभा को संबोधित करेंगे।जिसमें 11 जनवरी प्रातः 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे। दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर जनसभा को संबोधित करेंगे। अंगद टीला पर रामलीला का मंचन भी होगा। 12 जनवरी को सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल, उनकी बेटी कविता पौडवाल का भजन संध्या का आयोजन होगा। इसके अलावा ऊषा मंगेशकर का कार्यक्रम राम जन्मभूमि मंदिर में होगा। रमेश भाई ओझा का प्रवचन होगा।13 जनवरी को कुमार विश्वास व मालनी अवस्थी का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। गीतामनीसी स्वामी ज्ञानानंद महराज का प्रवचन भी होगा। राम जन्मभूमि मंदिर में शाम को तीन दिन स्वर सेवा गायन का आयोजन भी होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अयोध्या समेत देश के साधू संत शामिल होंगे। अंगद टीला में आयोजित कार्यक्रम में जनता भी शामिल होगी।