श्रद्धालुओं के लिए अब धर्मपथ भी सुलभ शौचालय की सुविधाः धर्मपथ पर 4 शौचालयों का निर्माण अलग-अलग ऐजेंसी की ओर से

विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। जो कि एक बहुत ही सराहनीय पहल है। इसी क्रम में अयोध्या में धर्मपथ रोड स्थित राम कथा संग्रहालय के सामने एक नया शौचालय बनाया गया है।स्वच्छता हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है।इसका उद्घाटन पीटीसी इंडिया लिमिटेड के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार झंवर द्वारा किया गया है। डॉ मनोज कुमार झंवर ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि वे पीटीसी फाउंडेशन के माध्यम से समाज के लिए कार्य कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है और उनका प्रयास है कि समाज के हर हिस्से में स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके।शौचालय का निर्माण पीटीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से, व्यवस्था सुलभ इंटरनेशनल द्वारा सुलभ इंटरनेशनल सोशल के यूपी स्टेट कंट्रोलर फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि इस शौचालय का निर्माण पीटीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया गया है और इसकी सारी व्यवस्था सुलभ इंटरनेशनल द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को देखते हुए धर्मपथ पर 4 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, जो कि भारत सरकार की अलग-अलग एजेंसियों द्वारा कराया गया है।उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के प्रवीण सिंह, असिस्टेंट कंट्रोलर और उनकी टीम को अच्छे कार्यों की सराहना करके बधाई एवं शुभकामना दी। इस उद्घाटन के अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेजाइजेशन के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की।