रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा तहसील क्षेत्र के दमोदरा गांव से मदरहवा होते हुए मल्हीपुर बाबागंज मार्ग पर सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने लेखपाल की मिलीभगत से इन पेड़ों को इदरीश पुत्र असद के नाम स्वामित दे दिया और उनके द्बारा पेड़ ठेके दार के हाथ बेच दिया जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से किया जिस पर पर आरा चलवाकर उन्हें धराशायी कर दिया।
जानकारी के अनुसार सड़क किनारे लगे इन पेड़ों का स्वामित्व गलत तरीके से लेखपाल द्वारा ठेकेदार के पक्ष में दर्शाया गया, जिसके आधार पर ठेकेदार ने अवैध कटान कराया। मामले की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ने तत्काल कटान को रुकवाया और जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटान अवैध तरीके से कराई जा रही थी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़क किनारे के ये पेड़ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए इनका दुरुपयोग कर रहे हैं। नायब तहसीलदार ने जांच पूरी होने के बाद दोषी लेखपाल और ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही, इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अतिरिक्त निगरानी रखने की बात कही।