बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार के पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना गोंडा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज रेलवे स्टेशन गोण्डा से एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम शहीन (काल्पनिक नाम) निवासी मनकापुर जनपद गोण्डा हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके कब्जे से 09 किलो 138 ग्राम आभूषण सफ़ेद धातु व 45000 रूपये नगद बरामद हुआ। बरामदशुदा आभूषण व नकदी के सम्बन्ध में उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कोई वैध प्रपत्र नही प्रस्तुत किये जा सके जिसके कारण उक्त व्यक्ति को हिरासत में पुलिस द्वारा लेते हुए इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग जीएसटी अधिकारी जनपद गोंडा को सूचित करते हुए अन्य नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द शर्मा, उ0नि0 सत्यनारायण यादव, हे0का0 संजय मद्धेशिया, हे0का0 विपिन कुमार पाण्डेय थाना जीआऱपी गोण्डा उपस्थित रहे।
