*अवैध कच्ची शराब सहित 01 गिरफ्तार*

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज थाना तरबगंज के उ0नि0 शुभम दूबे मय फोर्स क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना गेट के रास्ते अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने मोटरसाइकिल से 01 व्यक्ति जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा थाना गेट पर घेराबन्दी कर अभियुक्त – सूरजबली पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम केवटहिया मौजा जैतपुर माझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।