नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुनहा में रविवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत एक भव्य आयुष्मान आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित इस मेले में सैकड़ों लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान कराने पहुंचे। इस अवसर पर जमुनहा के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मेले में आए सभी लोगों से स्वास्थ्य जांच कराने और मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं आयुष्मान आरोग्य मेले में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इनमें प्रमुख रूप से सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच, महिलाओं और बच्चों की विशेष जांच, दवाओं का वितरण, और जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त सर्जरी की सुविधा शामिल थी। मेले में आए हुए लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले गोल्डन कार्ड के बारे में भी जानकारी दी गई। मेले में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं की टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की और उन्हें पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा, बच्चों के लिए टीकाकरण और सामान्य स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की गई थी। आयुष्मान आरोग्य मेला में उपस्थित लोगों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
